Ranchi में ED की बड़ी कार्रवाई, जमीन घोटाले मामले में कांके रिसॉर्ट समेत कई ठिकानों पर डाली दबिश

Tuesday, Sep 23, 2025-11:18 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत कांके, रातू रोड और कडरू इलाके में कई जगहों पर विशेष तलाशी अभियान चलाया। 

ईडी सूत्रों ने आज बताया कि सबसे पहले टीम कांके स्थित कांके रिसॉर्ट पहुंची और वहां जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। इसके अलावा रातू रोड के सुखदेव नगर और कडरू क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर तलाशी ली गई। ईडी की यह कारर्वाई जमीन घोटाले की जांच को लेकर एक अहम कड़ी मानी जा रही है। 

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले 10 जुलाई 2024 को भी ईडी ने कांके प्रखंड के अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन की जांच की थी। उस दौरान टीम ने चामा मौजा की सीएनटी और सरकारी जमीन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की थी। वहीं इस मामले में पहले भी स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनसे कई अहम जानकारियां सामने आई थीं। ईडी की टीम अब नए तफतीशी कदम उठा रही है ताकि जमीन घोटाले के पीछे नए तथ्य उजागर किए जा सकें और साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static