Ranchi के खलारी पुलिस पर फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी राहुल दास गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम
Wednesday, Sep 24, 2025-10:54 AM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के खलारी थाने की पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला शातिर अपराधी राहुल दास गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को हथियार और जिंदा गोलियों के साथ पकड़ा।
राहुल दास कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसने झारखंड और बिहार के कई जिलों में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल से उसे धर-दबोचा। पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि वह अपने गिरोह के साथ रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और बिहार के गया जिले में सक्रिय रहा है।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सफेद बलेनो कार और बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राहुल हाल ही में शेरघाटी जेल से बाहर आया था और साथियों के साथ इस इलाके में फिर से बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।