Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा पर Ranchi हुआ रोशन, नगर निगम ने लगाई कई लाइटें
Wednesday, Sep 24, 2025-11:26 AM (IST)

Ranchi News: दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और पूजा पंडालों को प्रकाशमय बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष पहल की है।
प्रशासन के निर्देश पर निगम की विद्युत शाखा ने युद्धस्तर पर अभियान चलाकर खराब ट्रैफिक लाइट की मरम्मत की और आवश्यकतानुसार नई लाइटें लगाईं। इस काम को समय पर पूरा करने के लिए 28 विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने लगातार शहर के 172 पूजा समितियों से संपर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कार्यवाही की जो जगहें लंबे समय से अंधेरे में थीं या ब्लैक स्पॉट मानी जाती थीं, वहां विशेष बल्ब और लाइटिंग की व्यवस्था की गई, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पर्व का आनंद ले सकें।
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, पूजा पंडालों और उनके आसपास कुल 1881 ट्रैफिक लाइट लगाई गईं। इनमें से 628 ट्रैफिक लाइट की मरम्मत की गई और 161 नई ट्रैफिक लाइट लगाई गईं। इस समय 1829 ट्रैफिक लाइट पूरी तरह कार्यरत हैं, जबकि केवल 52 बंद पड़ी हैं। लगातार निरीक्षण के जरिए निगम की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि पूरे पर्व के दौरान किसी भी स्थान पर अंधेरा न रहे। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य न केवल दुर्गा पूजा, बल्कि आगामी त्योहारों जैसे दीपावली और छठ पर्व को भी प्रकाशमय और सुरक्षित बनाना है। निगम ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि कहीं पथ बत्तियों से जुड़ी समस्या दिखे, तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर सूचना दें।