दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को मिल जाएगी मंईयां योजना की राशि, वृद्धा-विधवा-दिव्यांगजन पेंशनधारियों के खाते में भी खटाखट आएंगे पैसे
Saturday, Sep 13, 2025-11:42 AM (IST)

Mainiya Samman Yojana: 2025 में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का मुख्य उत्सव रविवार, 28 सितंबर से गुरुवार, 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। वहीं, हेमंत सरकार दुर्गा पूजा से पहले मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुक महिलाओं को सितंबर महीने की राशि उनके खाते में भेज देगी।
इतना ही नहीं हेमंत सरकार दुर्गा पूजा से पहले वृद्धा, विधवा और दिव्यांगजन पेंशनधारियों को 3 महीने (जुलाई से सितंबर) की पेंशन भी एक साथ देगी। बता दें कि झारखंड में कुल 11,75,646 पेंशनधारी हैं, जिन्हें तीन माह (जुलाई, अगस्त और सितंबर) की पेंशन एक साथ दी जाएगी। इसमें 8,99,076 वृद्धा पेंशन, 2,51,173 विधवा पेंशन और 25,397 दिव्यांग पेंशन के लाभुक शामिल हैं। प्रत्येक पेंशनधारी को प्रति माह 1000 रुपये की दर से कुल 3000 रुपये मिलेंगे।
15 सितंबर के बाद जिलों के स्तर पर राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सितंबर माह में 50 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में मंईयां योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी। वहीं, राज्य सरकार ने योजना के तहत अक्टूबर माह की राशि भी दीपावली और छठ त्योहार से पहले देने की योजना बनाई है।