देवघर में सनसनीखेज वारदात! चोरी का विरोध करना वृद्ध महिला को पड़ा महंगा, बदमाशों ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट
Friday, Sep 05, 2025-02:57 PM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के देवघर से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां घर में चोरी करने आए बदमाशों ने एक वृद्ध महिला पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। मृतक वृद्धा महिला की पहचान 81 वर्षीय कमली देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ लोग घर में घुसकर चोरी करने के इरादे से आए और कीमती समान चुरा कर चले गए। इस दौरान जब कमली देवी ने विरोध किया तो चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।