गिरिडीह में चोरी के शक में महिला के साथ क्रूरता, बेरहमी से पीटा और बाल काटे..... फिर जूतों की माला पहना गांव में घुमाया

Tuesday, Sep 02, 2025-10:28 AM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले से अमानवीय बर्ताव करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चोरी के संदेह में एक महिला के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया है। महिला को पीट कर जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोगों द्वारा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत स्थित पिपराडीह गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने महिला पर चोरी का आरोप लगाया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। गांव वालों ने महिला को बेरहमी के साथ पीटा और बाल काट दिए। यही नहीं ग्रामीणों ने इसके बाद क्रूरता की हदें पार करते हुए महिला को जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया और फिर महिला को कमरे में बंद कर दिया गया। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने में लाकर मामले की पूरी जानकारी ली। फिलहाल पुलिस 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static