झारखंड में जादू-टोना के शक में महिला की हत्या...... आरोपी गिरफ्तार, बोला- इसके कालू जादू से मेरे पिता और भाई की हुई मौत

Tuesday, Aug 26, 2025-10:41 AM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की कथित तौर पर जादू-टोना करने के लिए हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

दरांती से रेत दिया गला

अधिकारी के मुताबिक घटना घाटशिला अनुमंडल के घनघोरी गांव में रविवार रात को हुई। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान सिंगो किस्कू (75) के रूप में हुई है और वह विधवा थी तथा घर में अकेली रहती थी। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला का पड़ोसी कृष्णा हेम्ब्रम (33) उसके घर में जबरन दाखिल हो गया और दरांती से उसका गला रेत दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सोमवार सुबह खून से लथपथ शव को बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्णा को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता और भाई की मौत हो गई थी और वह किस्कू के काले जादू को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार मानता था। इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static