Jharkhand में मेडिकल छात्र ने की आत्महत्या, परिजन बोले- पिता की मौत के बाद से डिप्रेशन में था

Saturday, Aug 23, 2025-10:29 AM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक मेडिकल छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मणिपाल मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र दिब्यांशु पांडे ने बृहस्पतिवार को सिदगोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बारीडीह इलाके में स्थित छात्रावास में कथित तौर पर जहर खा लिया और उसे टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिदगोड़ा थाने के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर निवासी मेडिकल छात्र की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘छात्र के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह कुछ समय पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद से अवसादग्रस्त था। उसका इलाज चल रहा था।''

अधिकारी ने कॉलेज अधिकारियों के हवाले से बताया कि पांडे का शैक्षणिक प्रदर्शन संतोषजनक था और उसने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे, जबकि वह अवसाद की दवाइयां ले रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच जारी है और एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static