Jharkhand में डबल मर्डर: बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, घर के अंदर खून से सनी मिली लाशें

Friday, Aug 22, 2025-11:28 AM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में एक दंपति की अपने ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकाटा गांव में नव गोपाल साहा (62) और उनकी पत्नी बिमू बाला साहा (58) अपने घर में मृत पाये गये।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपति को मंगलवार शाम को देखा गया था। दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया, ‘‘उनका बेटा बुधवार रात आया और उसने घर का मुख्य द्वार बंद पाया। वह दूसरे दरवाजे से घर के अंदर गया और अपने माता-पिता को खून से लथपथ (मृत) पाया।'' उन्होंने बताया कि साहा दंपति के बेटे ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बुधवार रात करीब नौ बजे एक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने कहा, ‘‘हमने अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (रांची) की एक टीम को घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा है। फोरेंसिक टीम के दिन में आने की उम्मीद है। हम उनके निरीक्षण के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज देंगे।''

खेरवार ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि दंपति की हत्या में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा, लेकिन हत्याओं के पीछे के मकसद और इसमें शामिल लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी ने कहा, ‘‘अपराध के मकसद या दंपति की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी देंगे।'' स्थानीय लोगों का दावा है कि दंपति की हत्या मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह की गयी होगी। मुफस्सिल के थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और वह अपराध के पीछे के मकसद के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक परिवार के सदस्यों ने अपने घर से किसी भी सामान की चोरी की शिकायत नहीं की है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static