Jharkhand News: पलामू में लावारिस हालत में मिली गाड़ी से 46 लाख रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Aug 21, 2025-08:47 AM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक लावारिस हालत में मिले वाहन से 46 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध लाल रंग की एसयूवी डाल्टनगंज से पनकी की ओर जा रही है। उसने बताया कि वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

उपमंडल पुलिस अधिकारी (लेस्लीगंज) मनोज कुमार झा ने बताया कि कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ में पंजीकृत वाहन तेतराई बलियारी मोड़ के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला। उन्होंने बताया कि इसे पास के पुलिस थाना ले जाया गया और गहन तलाशी में कई प्लास्टिक के पैकेटों में नकदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि उसे वाहन के अंदर से बीमा और पंजीकरण के दस्तावेज भी मिले हैं और मामले की जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static