झारखंड में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, वनक्षेत्र से 44 IED किए बरामद

Thursday, Aug 07, 2025-10:43 AM (IST)

सरायकेला: झारखंड में सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों की सीमा पर एक वन क्षेत्र में बीते बुधवार को सुरक्षाबलों ने 44 आईईडी बरामद किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने एक बयान में कहा कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। बयान के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर, सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने दलभंगा इलाके में तलाशी अभियान चलाया और एक प्लास्टिक कंटेनर में रखे आईईडी बरामद किए। बयान में कहा गया है कि माओवादियों ने राज्य में जारी नक्सल विरोधी अभियान में बाधा डालने के लिए ये विस्फोटक लगाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static