Crime News: बड़ी वारदात से दहला झारखंड का ये इलाका, युवक की बेरहमी से हत्या
Tuesday, Dec 02, 2025-11:11 AM (IST)
Jharkhand Crime News: झारखंड के रांची से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना ने लोगों में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात सोमवार देर शाम धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बस्ती की है। मृतक शख्स की पहचान 25 वर्षीय अरसद अंसारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि अरसद अंसारी का उसके पड़ोस में रहते तौसीफ अंसारी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामले ने इतना विकाराल रुप धारण कर लिया कि तौसीफ अंसारी ने अरसद अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया। तौसीफ अंसारी ने अरसद अंसारी को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वहीं वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

