Bokaro News: बोकारो में यातायात पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले 4 नाबालिग Arrest, हथियार बरामद
Wednesday, Dec 03, 2025-10:35 AM (IST)
Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र सेक्टर 12 मोड पर वाहन यातायात जांच के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले चार नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षी पर धारदार हथियार से हमला करने की घटना के आलोक में आवेदक आरक्षी संख्या 214 दिलीप कुमार सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि विगत 30 नवंबर की शाम करीब 4 बजे नया मोड़ के पास वे यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय सेक्टर-12 मोड़ की तरफ से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार होकर आए। रोकने का इशारा करने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसी क्रम में एक युवक ने जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें आरक्षी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हमले के बाद चारों युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
शिकायत के आधार पर बीएस सिटी थाना कांड संख्या 259/25 दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। छापेमारी के दौरान घटना में शामिल चार विधि-विरुद्ध बालकों को पकड़ लिया गया। एक के पास से देसी रिवाल्वर और एक के पास से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच09बीके 0165) बरामद हुई। दो मोबाइल भी जब्त किए गए। सभी नाबालिगों को न्यायालय में प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

