Sahibganj News: साहिबगंज में युवक की हत्या के आरोप में स्कूली छात्र गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Monday, Nov 24, 2025-10:42 AM (IST)

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज जिले में कुछ दिन पहले शादी समारोह में एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने बीते रविवार को एक नाबालिग स्कूली छात्र को हिरासत में लिया।

जीरावाड़ी पुलिस थाने के प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि बड़ा पंचगढ़ में 25 वर्षीय युवक गुलशन सिखियां की हत्या की जांच के दौरान उन्होंने खुफिया सूचना के आधार पर पवन कुमार पासवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, पासवान ने स्वीकार किया कि उसने देसी पिस्तौल एक नाबालिग (सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र) को दी थी, जिसने गुलशन पर गोली चला दी थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने नाबालिग आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया। अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल भी नाबालिग के घर के नजदीक स्थित कुएं से बरामद कर ली गई है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static