Giridih News: गिरिडीह में महिला का सिर और धड़ बरामद, इलाके में फैली सनसनी
Friday, Nov 14, 2025-12:08 PM (IST)
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के धनवार थाना इलाके के अम्बाटांड़ का है। बताया जा रहा है कि 62 साल की शांति देवी का सिर और धड़ बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि बीते गुरुवार रात को महिला अपने घर पर थी। इस दौरान अपराधी आए और महिला के गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से भागने लगे। वहीं, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मृतका का सिर और धड़ मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

