Jharkhand News: पूर्व DGP अनुराग गुप्ता पर लगे ये गंभीर आरोप....जीरो FIR की मांग; जानें क्या है माजरा?

Tuesday, Nov 18, 2025-01:33 PM (IST)

Jharkhand News: महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के खिलाफ डोरंडा थाने में गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई गई है। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने लिखित शिकायत दे कर इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

करोड़ों रुपये की अवैध उगाही का आरोप

अधिवक्ता ने पूर्व डीजीपी पर संगठित अपराध और भ्रष्टाचार में शामिल होने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। शिकायत में दावा किया गया है कि अनुराग गुप्ता ने डीजीपी रहते हुए कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा एवं अन्य के साथ मिलकर‘कोयलांचल शांति समिति'नामक एक आपराधिक संगठन का गठन किया था। आरोप है कि उस संगठन के माध्यम से राज्यभर में कोयला व्यवसायियों, ठेकेदारों, ट्रांसपोटर्रों, डॉक्टरों और बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की अवैध उगाही की गई। शिकायतकर्ता ने कहा है कि गुप्ता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से इस संगठन का संचालन किया। 

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी लगाए थे आरोप      

अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपनी शिकायत में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के पुराने प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी हवाला दिया है। मरांडी ने आरोप लगाया था कि कोयलांचल शांति समिति को पाकिस्तान से हथियार उपलब्ध कराए गए थे। उनका दावा था कि पूर्व डीजीपी ने एक अपराधी के इशारे पर जेल में बंद अपराधी अमन साहू की‘फर्जी मुठभेड़'करवाई थी। अधिवक्ता ने इस मामले को न केवल झारखंड बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक बताया है। 

अधिकारियों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराए

राजीव कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि एसीबी और सीआईडी के प्रमुख रहते हुए अनुराग गुप्ता ने अपने विश्वस्त अधिकारियों-डीएसपी मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद नेहाल और अनिमेष नाथानी की मदद से विरोधियों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराए। उन्होंने कुछ सरकारी अफसरों और इंजीनियरों को भी काल्पनिक शिकायतों के आधार पर नोटिस जारी कर उनसे उगाही की। 

शिकायत में यह भी कहा गया है कि गुप्ता की मदद करने वालों में एसीबी व सीआईडी के कई अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे। अधिवक्ता राजीव कुमार ने मांग की है कि पूर्व डीजीपी और उनके सहयोगियों के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कराई जाए, ताकि जनता का विश्वास बहाल हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static