Jharkhand News: हजारीबाग में रंगदारी और गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

Wednesday, Nov 12, 2025-09:17 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकठा थाना क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और वाहन पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 30 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब गुलाम रबानी (ग्राम घंघरी) से मोबाइल नंबर 6291285513 से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद 6 नवम्बर को पीड़ित के घर के बाहर खड़ी वाहन पर गोली चलाई गई। इस संबंध में बरकठा थाना कांड संख्या 153/25 धारा 308(4) मा0न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

देशी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस और छह मोबाइल बरामद

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। बरकठा और गोरहर थाना पुलिस की संयुक्त कारर्वाई में सभी आरोपितों को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, आठ जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल (जेएच 02एएल-4873) और छह मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में नावेद खान उर्फ गोलू खान, पिता कमाल खान, ग्राम बरकठा, सलमान अंसारी, पिता हनिफ मियां, ग्राम झुरझुरी अबूल अंसारी, पिता मुन्ना अंसारी, ग्राम कोनहरा कला, अफसर अंसारी, पिता सलामत अंसारी, ग्राम घंघरी आलोक कुमार, पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम बरकठा, सत्यम कुमार, पिता अनिल कुमार पांडेय, ग्राम बेलकप्पी थाना गोरहर शामिल हैं। अन्य दो अपराधियों की संलिप्तता की जांच जारी है। 

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारा अपराध, टाटीझरिया में भी रंगदारी मांगने का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि इन्हीं अपराधियों द्वारा टाटीझरिया थाना क्षेत्र में भी इसी मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगने की कोशिश की गई थी, जिसके तहत टाटीझरिया थाना कांड संख्या 48/25 में आगे की कारर्वाई की जा रही है। छापेमारी दल में अजीत कुमार विमल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही, पंकज सिंदुरिया, थाना प्रभारी बरकठा, नीतिश सिंह, थाना प्रभारी गोरहर,  रतन शर्मा, बरकठा थाना, पुअनि देवदत्त कुमार सिंह, बरकठा थाना साथ ही बरकठा एवं गोरहर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static