Jharkhand News: गोड्डा में सनसनीखेज मामला! तीन दिन से लापता थी महिला.....अब कुएं में पड़ा मिला शव, जानें क्या है मामला?
Saturday, Nov 08, 2025-09:12 AM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले में बुधवार से लापता हुई 22 वर्षीय एक महिला का शव एक कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान काजल कुमारी के तौर पर हुयी है जो बिहार के भागलपुर की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव महागामा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले बागजोरी गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है।
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति के साथ किसी मुद्दे पर हुए झगड़े के बाद महिला बुधवार से लापता हो गई थी।" आजाद ने बताया कि,"महिला के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है।"

