Palamu: भयानक सड़क हादसे ने परिवार पर बरपाया कहर, पलभर में छीनी भाई-बहन की जिंदगी; मचा हाहाकार
Tuesday, Oct 28, 2025-04:30 PM (IST)
Palamu: झारखंड के पलामू जिले में आज यानी मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में जगतपुरवा-बेदानी मुख्य सड़क पर कमलकेडिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बाइक तेज गति से आ रही थी। तभी दोनों की आपस में जोरदार भिंड़त हो गई। वहीं इस हादसे में एक बाइक पर सवार भाई-बहन की मौके पर ही जान चली गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दोनों बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजन गहरे सदमे में है।

