Palamu: भयानक सड़क हादसे ने परिवार पर बरपाया कहर, पलभर में छीनी भाई-बहन की जिंदगी; मचा हाहाकार

Tuesday, Oct 28, 2025-04:30 PM (IST)

Palamu: झारखंड के पलामू जिले में आज यानी मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में जगतपुरवा-बेदानी मुख्य सड़क पर कमलकेडिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बाइक तेज गति से आ रही थी। तभी दोनों की आपस में जोरदार भिंड़त हो गई। वहीं इस हादसे में एक बाइक पर सवार भाई-बहन की मौके पर ही जान चली गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दोनों बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजन गहरे सदमे में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static