भाजपा चाहे जितना शोर मचाए, मैं नहीं रुकूंगा...आदिवासी समाज मेरी ताकत है: डॉ इरफान अंसारी
Friday, Oct 17, 2025-01:25 PM (IST)

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा के एनएच-419 पथ फुलजोरी से गुंदलीलीपहाड़ी भाया मध्य विद्यालय गोलपहाड़ी (6 किमी) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति मौजूद रहे। गांव की जनता, महिला समूहों, नौजवानों और पंचायत प्रतिनिधियों ने ढोल-नगाड़ों और आदिवासी रीति- रिवाज के साथ मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। मौके पर अपने संबोधन में डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि आज इस सड़क का शिलान्यास करके मुझे दिल से खुशी हो रही है। यह सड़क यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी। मैंने चुनाव के समय वादा किया था कि इस सड़क को हर हाल में बनवाऊंगा और आज मैंने अपना वादा पूरा किया।
"जबसे मैं स्वास्थ्य मंत्री बना हूं, भाजपा मेरे पीछे पड़ी है"
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह सड़क विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. अंसारी ने पूर्व की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने 20 साल तक शासन किया, लेकिन आदिवासियों की सुध नहीं ली। यह सड़क भाजपा को बहुत पहले बनानी चाहिए थी, परंतु उन्होंने जानबूझकर आदिवासी समाज को विकास से वंचित रखा। उनकी नजर केवल जल-जंगल-जमीन और खनिज संपदा की लूट पर रही। अब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है, जो आदिवासियों और मूलवासियों की अपनी सरकार है। यह सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि हमारे लोग सशक्त हों और विकास से जुड़ें। इसी दिशा में ‘मैया सम्मान योजना' के तहत हर मां-बहन को सम्मान और सहायता दी जा रही है। डॉ अंसारी ने कहा कि जबसे मैं स्वास्थ्य मंत्री बना हूं, भाजपा मेरे पीछे पड़ी है, लेकिन मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि चाहे जितना भी शोर मचाएं, इरफान अंसारी रुकने वाला नहीं। मेरे पीछे आदिवासी समाज का आशीर्वाद और जनता का भरोसा है। अगर आज मैं लगातार तीसरी बार विधायक हूं, तो यह सिर्फ इन लोगों के प्यार और सम्मान की वजह से है।
"भाजपा विकास नहीं देख सकती, इसलिए बौखलाई हुई है"
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है। हर गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं। भाजपा विकास नहीं देख सकती, इसलिए बौखलाई हुई है। कार्यक्रम में उपस्थित सुखजोड़ा पंचायत के मुखिया ने कहा कि आज हम गांव वाले बहुत खुश हैं। यह सड़क हमारे लिए जीवन रेखा साबित होगी। बरसों से इस सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मंत्री जी ने जो कहा था, वह आज पूरा किया जिसके लिए पूरा गांव उनका आभारी है। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा की हमारी माताएं-बहनें अब आसानी से अस्पताल, स्कूल और बाजार जा सकेंगी। यह सड़क हमारे बच्चों के भविष्य की राह खोलेगी। हम डॉक्टर साहब को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने आदिवासी समाज की सच्ची सेवा की है।