"BJP बार-बार मुझे निजी तौर पर निशाना बना रही है क्या सिर्फ इसलिए कि मैं ''मुस्लिम'' हूं", इरफान अंसारी का सवाल
Wednesday, Oct 08, 2025-12:30 PM (IST)

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा पर उन पर निजी तौर पर हमला करने का आरोप लगाया है। डॉ. अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पूर्व पर एक भावुक करने वाला पोस्ट लिखा।
डॉ. अंसारी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब से मैंने स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है, मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहा हूं। मेरी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा रही है - बिना किसी भेदभाव के। मैं हर वर्ग, हर धर्म, हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करता हूं, लेकिन दुख की बात है कि भारतीय जनता पार्टी बार-बार मुझे निजी तौर पर निशाना बना रही है, बिना किसी ठोस मुद्दे के। मैं उनसे पूछना चाहता हूं - क्या सिर्फ इसलिए कि मैं मुस्लिम हूं, आप मुझे गालियां देते हैं? क्या मेरे धर्म के चलते आप मुझ पर व्यक्तिगत हमले करते हैं?
डॉ. अंसारी ने आगे लिखा है कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं - मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है और मैं अपने कार्य और समर्पण से जवाब दे रहा हूं। मैं कोई तकरार नहीं चाहता, लेकिन अगर सवाल मेरी नियत या मेरी पहचान पर उठेंगे, तो मैं चुप नहीं रहूंगा। मैं अपनी सेवा से, अपने काम से, और जनता के विश्वास से एक लंबी लकीर खींचता रहूंगा क्योंकि यही मेरा जवाब है उन लोगों के लिए जो सिर्फ नफरत की भाषा समझते हैं।