Suicide Or Murder: अब मुर्दा खोलेगा सारे राज! युवती के शव को कब्र से निकाला गया बाहर, हत्या की आशंका पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Friday, Oct 17, 2025-10:23 AM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 18 वर्षीय युवती का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया। वहीं, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवती का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था
बताया जा रहा है कि युवती के शव को उसके परिजनों ने सोमवार को दफना दिया था और दावा किया था कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस को परिजनों की बात में सच्चाई नहीं दिखी। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या या अन्य अप्राकृतिक मौत के मामलों में पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए, लेकिन इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई। वहीं, दूसरी ओर लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का अपने ही समुदाय के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। युवती के परिजन उसके प्रेम संबंध के कथित तौर पर विरोध में थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो जाएगा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि उसके पिता की अगुवाई में परिवार के सदस्यों ने युवती की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए पुलिस को सूचित किए बिना शव को कब्र में दफना दिया और इसे आत्महत्या बता दिया। हम बुधवार को उनके घर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की। शव को पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमें युवती की हत्या किए जाने का संदेह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो जाएगा।