आज छात्र कल्याण कॉम्प्लेक्स का घेराव करेगा आजसू छात्र संघ, बड़ी संख्या में युवाओं की जुटने की उम्मीद

Wednesday, Oct 08, 2025-10:24 AM (IST)

रांची: झारखंड में आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला और सरकार पर छात्रों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। महतो ने कहा कि महीनों से छात्र अपनी छात्रवृत्ति की प्रतीक्षा में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।

महतो ने कहा कि सरकार की लापरवाही ने छात्रों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। अगर सरकार हमारे भविष्य से खिलवाड़ करेगी, तो अब छात्र चुप नहीं बैठेंगे। आज पूरे झारखंड के छात्र कल्याण कॉम्प्लेक्स का घेराव करेंगे। यह सरकार को चेतावनी है कि या तो छात्रवृत्ति तुरंत जारी करो, वरना आंदोलन उग्र होगा। महतो ने आगे कहा कि आजसू छात्र संघ लंबे समय से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखता आ रहा है, लेकिन सरकार के बहरे कानों तक छात्रों की आवाज नहीं पहुंच पा रही है। अब यह आंदोलन छात्रों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई बन चुका है।

महतो ने सभी जिलों के छात्रों, अभिभावकों और युवा साथियों से 8 अक्टूबर को रांची पहुंचकर कल्याण कॉम्प्लेक्स के घेराव में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि छात्र अपनी ताकत दिखाएं। जब तक हर छात्र को उसका हक, छात्रवृत्ति नहीं मिलती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static