घाटशिला उपचुनाव में JMM को अपनी जीत पर पूरा भरोसा, पार्टी इस दिन अपने उम्मीदवार के नाम की करेगी घोषणा
Monday, Oct 06, 2025-06:50 PM (IST)

Ghatsila News: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को कराया जाएगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। वहीं, घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगा।
बता दें कि दिवंगत झामुमो विधायक रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद से घाटशिला सीट खाली है। इसी कारण यहां उपचुनाव होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई इस सीट से पार्टी उनके पुत्र सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार बना सकती है, लेकिन अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोमेश भी पूरी तैयारी में लगे है। लगातार क्षेत्र में सक्रिय है और जनता से सीधा संवाद कर खुद और पार्टी के पक्ष में अभी से ही प्रचार शुरू कर चुके है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पूरे चुनाव पर नजर बनाए हुए है और सोमेश की जीत के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रहे है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पार्टी को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “यह सीट हमारी थी और हमारी ही रहेगी।”
मालूम हो कि घाटशिला में 13 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। 21 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। हालांकि चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद अब सोमेश सोरेन के मंत्री बनने की संभावना समाप्त हो गयी है। उम्मीद की जा रही थी कि डुमरी और मधुपुर विधानसभा उप चुनाव की तरह घाटशिला उप चुनाव से पहले सोमेश सोरेन को मंत्री पद की शपथ दिला दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जबकि हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद और चुनाव से पहले उनके पुत्र हफीजुल हसन और जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद और डुमरी विधानसभा उप चुनाव से पहले उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ दिला दी गयी थी।