झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू, 13 अक्टूबर से होगा नामांकन
Tuesday, Oct 07, 2025-10:23 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव के घोषणा के उपरांत केवल घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में ही आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।
कुमार ने निर्वाचन सदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,55,823 है। इसमें 1,24,899 पुरुष एवं 1,30,921 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से वेबकास्टिंग की जाएगी साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं सीमाओं पर चेकपोस्ट तैयार किए जाएंगे जिस पर सीसीटीवी द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। जिसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र लोकेशन पर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 300 हो गई है। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं, पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में घाटशिला उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर से गजट नोटिफिकेशन फॉर्म मिलने और नॉमिनेशन फॉर्म भरने का काम शुरू हो जायेगा। 21 अक्टूबर को नॉमिनेशन की अंतिम तिथि होगी। 22 को स्क्रूटनी होगी और 24 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी। उन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित किये जायेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को घाटशिला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथों पर वोट डाले जायेंगे। 14 नवंबर 2025 को काउंटिंग होगी और उसी दिन परिणाम आ जाने की उम्मीद है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी बूथों पर फोर्स व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे। संवेदनशील बूथों की मैपिंग की जा रही है. जल्द ही सरकार को फोर्स की डिमांड भेजी जायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा में कुल 231 भवनों में 300 बूथ हैं। इसमें संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल, वल्नरेबल श्रेणियों में बूथों का वर्गीकरण किया जायेगा। सभी बूथों में पानी, बिजली, सड़क आदि बुनियादी सुविधा मुहैया करायी जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा में 2,55,823 वोटर हैं। इसमें 124899 पुरुष वोटर, 1300921 महिला वोटर और 3 थर्ड जेंडर वोटर हैं। 1 ओवरसीज वोटर भी है। 2723 दिव्यांग वोटर, 368 सर्विस वोटर, 18 से 19 वर्ष के 16,178 वोटर, 85 वर्ष से अधिक के 1048 वोटर इस विधानसभा क्षेत्र में हैं।