घाटशिला उप-चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट जारी, 5171 नये मतदाताओं के नाम शामिल; अब कुल वोटर्स 2,55,823

Tuesday, Sep 30, 2025-11:25 AM (IST)

Ghatshila By Election 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अगस्त में निधन के बाद रिक्त हुई घाटशिला (आरक्षित) विधानसभा सीट के लिए जारी अंतिम मतदाता सूची में कुल 5171 नये मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। 

अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,55,823 हो गई है, जिनमें से 1,30,921 महिलाएं हैं और इनमें से 2,871 नयी मतदाता हैं। तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 3 बनी हुई है। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है। 

पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि कुल 5,325 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5,171 स्वीकार किए गए। इसके अलावा, नाम हटाने के कुल 750 में से 715 आवेदन स्वीकार किए गए। सत्यार्थी ने बताया कि आगामी उपचुनाव के लिए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। अधिकारी ने मतदाताओं से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और मतदान करने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static