Ranchi में आयोजित ''जागृति यात्रा'' कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, कीर्तन श्रवण कर लिया आशीर्वाद

Wednesday, Oct 01, 2025-04:47 PM (IST)

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष के अवसर पर गुरु नानक स्कूल, रांची में आयोजित ‘जागृति यात्रा' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कीर्तन श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञातव्य है कि यह ‘जागृति यात्रा' श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष को समर्पित है। यह यात्रा 17 सितंबर को गुरु के बाग, पटना साहिब से आरम्भ हुई थी और विभिन्न राज्यों से होकर कल रात्रि रांची पहुंची।

उल्लेखनीय है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस हर साल 24 नवंबर को मनाया जाता है। उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा जबरन धर्मांतरण के खिलाफ खड़े होने और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static