राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों की खुशहाली की कामना

Wednesday, Sep 17, 2025-03:36 PM (IST)

देवघर: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। गंगवार ने मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और समृद्धि की कामना की। गंगवार ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम पूरे देश और झारखंड के लिए आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है। यहां आने से लोगों को अछ्वुत शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने भक्तों से भी अपनी आस्था बनाए रखने का आग्रह किया।

PunjabKesari

मौके पर देवघर जिला अधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने राज्यपाल को बाबा बैद्यनाथ धाम का एक मॉडल भेंट किया। गंगवार ने इस मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल न केवल धार्मिक सेक्टर में बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static