भाकपा माले ने Ranchi जिला मुख्यालय का किया घेराव, हेमंत सरकार पर बोला हमला
Wednesday, Sep 24, 2025-02:21 PM (IST)

रांची: झारखंड भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बीते मंगलवार को जिला मुख्यालय का घेराव कर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने आरोप लगाया कि झारखंड में पुलिसिया राज लगातार बढ़ रहा है, पुलिस हिरासत और फर्जी मुठभेड़ों में हो रही मौतों पर सरकार खामोश है, जो प्रशासन की गैर-जिम्मेदाराना मानसिकता को दर्शाता है।
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड आर.एन. सिंह और संचालन कॉमरेड सरफराज अंसारी ने किया। धरने में ऐपवा नेत्री ऐती तिर्की, आइसा जिला सचिव संजना मेहता, राज्य कमेटी सदस्य मोहन दत्त और नंदिता भट्टाचार्य, शहर सचिव जगन्नाथ उरांव, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के सुदामा खलखो, भीम साव और एआईसीसीटीयू नेता नसीम खान ने भाग लिया और राज्य सरकार के खिलाफ अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। जल, जंगल और जमीन की लूट कॉरपोरेट हितों में जारी है, रायसा डैम परियोजना को रोका नहीं गया, स्थानीय नीति के तहत रोजगार की गारंटी नहीं दी गई और पेसा कानून लागू करने में सरकार असफल रही है।
संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार वादा खिलाफी से बाज नहीं आई तो आंदोलन और तेज होगा। वहीं, बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में मजदूर, किसान, महिलाएं और युवा धरने में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाते रहे।