रांची में भीड़ ने की पुलिस थाने में तोड़फोड़, हमले में अधिकारी घायल

Sunday, Sep 21, 2025-04:20 PM (IST)

रांची: झारखंड के रांची जिले में भीड़ ने एक थाने में तोड़फोड़ की और इस दौरान हुए हमले में थाना प्रभारी घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम उस समय हुई जब सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत के बाद गुस्साई भीड़ पंडरा थाने में घुस गई।

कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने कहा, ‘‘एक सप्ताह पहले गुमला जिले का एक निवासी पंडरा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल एक ट्रेलर ट्रक को जब्त कर लिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दी। उन्होंने मांग की कि ट्रेलर मालिक को उनके सामने लाया जाए और मुआवजा भी दिया जाए। बाद में प्रदर्शनकारी पंडरा थाने पहुंच गए।'' थाना प्रभारी ने उन्हें मुआवजे के संबंध में आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस कानून के अनुसार ट्रेलर ट्रक मालिक तथा चालक के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।

सोय ने बताया कि आश्वासन के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उपायुक्त ने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ देर बाद भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी थाने में वापस आ गए और प्रभारी अधिकारी मनीष गुप्ता से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उनके सिर पर वार कर दिया और थाने में तोड़फोड़ की तथा एक पुलिस वाहन को क्षति पहुंचाई।'' अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजना पड़ा तथा घायल थाना प्रभारी को अस्पताल ले जाया गया। सोय ने कहा, ‘‘हम हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं... उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static