Jharkhand News... रांची में 31 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Monday, Sep 22, 2025-03:59 PM (IST)

रांची: रांची में 31 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में बीते रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान राहुल राय के रूप में हुई है और वह पटेल नगर हटिया का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा ने बताया, "शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हमें सूचना मिली कि टोनको गांव में खदान तालाब के पास एक अधजला शव मिला है। बाद में मृतक की पहचान उसके परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर, हटिया निवासी प्रशांत कुमार (31) के रूप में की।"

राणा ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा एयरपोर्ट थाने में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की एक टीम ने गहन जांच की और पटेल नगर निवासी आरोपी राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static