Jharkhand News... JSSC CGL पेपर लीक मामले में 5 आरोपियों को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत
Saturday, Sep 20, 2025-04:29 PM (IST)

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में 5 आरोपियों अखिलेश कुमार, अभिलाष कुमार, कृष्णा स्नेही, मनोज कुमार और गौरव कुमार को बड़ी राहत देते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने आरोपियों को 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों के साथ जमानत पर रिहा किया है। अदालत ने मामले की जांच कर रही एजेंसी से आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पूछे, लेकिन जांच एजेंसी इस सवाल का ठोस जवाब देने में असमर्थ रही। आरोपियों की ओर से अभिषेक एन सिन्हा और अमित दास ने कानूनी दलीलें पेश कीं। इस मामले में जांच एजेंसी सीआईडी ने कुल 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
ज्ञातव्य हो कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई थी, लेकिन फिर भी पेपर लीक होने का आरोप लगा। इस मामले को लेकर छात्र संगठनों से लेकर भाजपा तक ने विरोध-प्रदर्शन किया था। सीआईडी ने जांच कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है।