Jharkhand Crime News: गोलियों की गूंज से दहला बोकारो, IRB जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार डाला; छठ मनाने आ रहा था घर

Tuesday, Oct 28, 2025-04:09 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने ‘इंडियन रिजर्व बटालियन' (IRB) के एक जवान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

छठ मनाने घर आ रहा था जवान

पीड़ित जवान की पहचान चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी स्थित यदुवंश नगर निवासी अजय यादव (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरिडीह जिले में तैनात यादव छठ पूजा की छुट्टी पर अपने गृह क्षेत्र चास जा रहे थे और सोमवार शाम यह घटना हुई। 

जवान को मारी तीन गोलियां

चास के अनुमंडली पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘किसी मुद्दे को लेकर जवान और बलराम तिवारी नाम के युवक के बीच बहस हो गई और इसके बाद उनमें हाथापाई हुई। बलराम पहले घटनास्थल से चला गया और कुछ देर बाद वह पिस्तौल लेकर लौटा तथा जवान को तीन गोलियां मार दी।'' उन्होंने बताया कि यादव को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static