मौसम की जानकारी: Diwali पर झारखंड के 8 जिलों में बारिश, जानें कहीं आपके शहर में तो नहीं बरसने वाले बादल

Saturday, Oct 18, 2025-11:20 AM (IST)

Jharkhand Weather: इस बार त्यौहारों पर पड़ी बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया था चाहे वह दुर्गा पूजा हो या दशहरा हो। बारिश ने त्योहारों की खुशियों को फीका किया है। वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड में दिवाली पर भी बारिश की संभावना जताई है।

दीवाली पर 8 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 20 और 21 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 8 जिलों में बारिश के आसार हैं जिसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पलामू, गढ़वा, चतरा और लोहरदगा जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यहां मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक  21 से 23 अक्टूबर के बीच इन जिलों में सुबह के समय कोहरा और हल्की धुंध की स्थिति बन सकती है, लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा।

नवंबर के पहले सप्ताह शुरू हो जाएगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली के बाद से राज्य में मौसम का रुख तेजी से बदलने वाला है और नवंबर के पहले सप्ताह तक सर्दी का असर साफ तौर पर महसूस किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static