दीपावली-छठ महापर्व के दौरान सुरक्षित माहौल के लिए हाई लेवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक, DGP ने सभी जिलों के SP को दिए निर्देश
Saturday, Oct 11, 2025-12:13 PM (IST)

रांची: झारखंड में आगामी दीपावली और छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध रोकथाम को लेकर 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर राज्य में त्यौहार के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रखी गई है।
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे बैठक से पहले अपने-अपने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से मिलें और उनकी समस्याओं, सुझावों और चिंताओं को जानकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्तुत करें। यदि किसी जिले के एसपी अपरिहार्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो वे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर भेज सकते हैं। यह पहल पुलिस और व्यापार समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है, जिससे त्यौहार के दौरान आम जनता और व्यापारियों दोनों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में पुलिस की रणनीतियों, अपराध नियंत्रण के उपायों और व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी। इस दौरान विशेष तौर पर चोरी-छिपे शराब, डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, व्यापारियों की चिंताओं को भी ध्यान में रखकर पुलिस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार किया जाएगा। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस बैठक को लेकर खुशी जताई है और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के समन्वय प्रयासों को सराहा है।