एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही पर अपर मुख्य सचिव सख्त, 'सम्मान फाउंडेशन' को लगाई फटकार; दिए ये निर्देश

Thursday, Oct 09, 2025-12:41 PM (IST)

रांची: झारखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा की लेटलतीफी और मरीजों को हो रही परेशानियों की लगातार हो रही खबरों से आहत स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई।

बैठक में उन्होंने एम्बुलेंस सेवा दे रही संस्था ‘सम्मान फाउंडेशन' को कड़ी फटकार लगाते हुए सेवा में त्वरित सुधार के निर्देश दिए। लगातार एम्बुलेंस के विलंब से पहुंचने की खबरें प्रकाशित हो रही हैं, जो यह दर्शाती हैं कि दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाएं बेहद खराब स्थिति में हैं। इससे राज्य की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। बैठक में कारपोरेशन के एमडी अबु इमरान और एनएचएम के एमडी शशि प्रकाश झा के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

सिंह ने स्पष्ट कहा कि सेवा की गुणवत्ता किसी भी सूरत में उत्कृष्ट होनी चाहिए और मरीजों को कोई कष्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि एंबुलेंस की उपलब्धता प्रत्येक मरीज को समय पर उपलब्ध हो। एजेंसी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लापरवाही और लेटलतीफी की सूचना फिर से प्राप्त हुई तो एजेंसी पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही, 108 एम्बुलेंस सेवा की निगरानी कर रहे डॉक्टर पंकज को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन कम से कम 10 एम्बुलेंस का लाइव वीडियो देखें और वाहनों की अद्यतन स्थिति पर नजर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static