झारखंड में फर्जी दवाओं पर सख्त कार्रवाई, स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल दुकान का निरीक्षण; पूरे राज्य में अभियान शुरू

Saturday, Oct 11, 2025-09:38 AM (IST)

Irfan Ansari News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची के शहीद अलबर्ट एक्का चौक स्थित जय हिंद फार्मा मेडिकल दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान में उपलब्ध सभी कंपनियों के कफ सिरप के नमूने लिए गए और उन्हें राज्य ड्रग्स निदेशक को भेजकर गुणवत्ता जांच के आदेश दिए गए।

"सभी मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और दवा डिपो का कड़ाई से होगा निरीक्षण" 

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित, गुणवत्ता युक्त और मानक के अनुरूप दवाएं मिलें। इसी लक्ष्य के तहत पूरे राज्य में फर्जी दवाओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सभी मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और दवा डिपो का कड़ाई से निरीक्षण किया जाएगा। 

"फर्जी दवा की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी"

डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की फर्जी या नकली दवा की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित दुकान को तुरंत सील कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार कानूनी कारर्वाई भी की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह के खिलवाड़ को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि इसके लिए कोई समझौता नहीं होगा।       

डॉ अंसारी ने कहा कि बहुत मेहनत से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास जारी है। उन्होंने अधिकारियों,मेडिकल स्टोर संचालकों तथा जनता से इस अभियान में सहयोग की अपील की। उनका मानना है कि फर्जी दवाओं से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए सभी को सतर्क और जागरूक रहना होगा। डॉ.अंसारी ने यह भी बताया कि राज्य के हर जिले में ड्रग्स निरीक्षण टीमें गठित की जा रही हैं। ये टीमें बाजार में उपलब्ध कफ सिरप, एंटीबायोटिक और पेन रिलीवर दवाओं के नमूने लेकर प्राथमिक जांच 24 घंटे के अंदर और विस्तृत जांच 72 घंटे के भीतर प्रस्तुत करेंगी। राज्य ड्रग्स निदेशालय को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे जांच में शीघ्रता बरतें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static