अलका तिवारी बनी झारखंड की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त, हेमंत सोरेन ने कही ये बात

Wednesday, Oct 01, 2025-04:46 PM (IST)

रांची: झारखंड की मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुई अलका तिवारी अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बन गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव के पद से अलका तिवारी के सेवानिवृत होने के अवसर पर कहा कि तिवारी ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य कुशलता का परिचय देते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि अलका तिवारी ने अपनी सेवा से सेवानिवृत्ति प्राप्त कर ली। सोरेन ने आशा व्यक्त की कि अलका तिवारी अपने नए पद पर भी निष्पक्षता और दक्षता के साथ कार्य करेंगी। उनके आने से राज्य सरकार को चुनाव कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने में मदद मिलेगी।

ज्ञातव्य है कि झारखंड में लंबे समय से नगर निकायों का चुनाव लंबित है। राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में देरी होती जा रही थी। इसको लेकर झारखंड हाईकोर्ट लगातार राज्य सरकार को फटकार लगाता रहा है और शीघ्र चुनाव कराने का निर्देश भी दे चुका है। ऐसी स्थिति में सरकार के लिए आवश्यक हो गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति की जाए। अलका तिवारी का नाम इस जिम्मेदारी के लिए तय किया गया था। माना जा रहा है कि अब नगर निकाय चुनावों की तैयारी तेज़ी से आगे बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static