Ranchi के इस पूजा पंडाल में लगी हेमंत सोरेन, लालू यादव और उनकी माताओं की प्रतिमा, ''चुनाव आयोग वोट चोर'' का भी लगाया गया पोस्टर
Monday, Sep 29, 2025-11:01 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड के रांची का एक पूजा पंडाल चर्चा में आया हुआ है। दरअसल, इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ पंडाल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तथा उनकी मां मरछिया देवी की प्रतिमा लगाई गई है।
पूजा पंडाल के पास में एक और पंडाल बनाया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम इन वेटिंग और तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। इतना ही नहीं, एक प्रतिमा बनाकर उसके पीछे पोस्टर लगाकर लिखा गया है "चुनाव आयोग वोट चोर"। वहीं, तेज प्रताप यादव की प्रतिमा भी बनाई गई है, लेकिन इसमें राबड़ी देवी उन्हें पीटते हुए दिख रही हैं। इस पंडाल का निर्माण नामकुम रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में नामकुम नवयुवक संघ जय माता दी क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा करवाया गया है।