रांची में दुर्गापूजा के मद्देनजर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम, SSP राकेश रंजन ने बाइक से किया पूजा पंडालों का निरीक्षण
Sunday, Sep 28, 2025-04:10 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की धूम के बीच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसएसपी राकेश रंजन ने बाइक पर सवार होकर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
रंजन ने डोरंडा, चुटिया, कोकर, बरियातू और मेन रोड के पंडालों का दौरा कर सुरक्षा स्थिति का आंकलन किया। इस दौरान सिटी एसपी पारस राणा, कोतवाली हटिया, सदर के अधिकारी तथा सिटी डीएसपी भी उनके साथ मौजूद रहे। एसएसपी रंजन ने अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए और साफ संदेश दिया कि दुर्गापूजा के समय असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
एसएसपी रंजन ने बताया कि पूरे शहर की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से भी लगातार की जा रही है ताकि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित त्यौहार सुनिश्चित किया जा सके।