दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DC ने की महत्वपूर्ण बैठक

Friday, Sep 19, 2025-11:39 AM (IST)

रांची: झारखंड के रांची जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा एवं अवैध खनन को लेकर एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक, चंदन सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, अजीत कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, प्रवीण पुष्कर, यातायात पुलिस अधीक्षक, कैलाश करमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।  

बैठक के दौरान भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगे और अवैध खनन जैसी गतिविधियों को हर हाल में समाप्त किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में भजंत्री ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीओ, मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी पूजा समितियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूजा के दौरान बाइक से गश्ती करें। भजंत्री ने पूजा से पूर्व सड़कों के गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंडालों के पास से गुजरने वाले बिजली के तारों को पाइप से ढकने का कार्य बिजली विभाग के सहयोग से करने के निर्देश दिए।

भजंत्री द्वारा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि बेतरतीब ढंग से पाकिर्ंग न होने दें और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करें। उन्होंने मूर्ति विसर्जन से पूर्व संबंधित पूजा समितियों के साथ स्थल निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। भजन्त्री द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा सोशल मीडिया पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा की समीक्षा करते हुए भजन्त्री ने जिला परिवहन पदाधिकारी को 'एंटी ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान तेज करने का निर्देश दिये। उन्होंने तीखे मोड़ों पर खराब सड़क की मरम्मत कार्य, स्पीड ब्रेकर की माकिर्ंग और स्कूल समय में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा दुर्गा सोरेन चौक पर भी सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवैध खनन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। भजन्त्री ने कहा कि 15 अक्टूबर तक जीरो टॉलरेंस के तहत कारर्वाई सुनिश्चित की जाए। माननीय एनजीटी के रोक के बावजूद अवैध खनन करने वालों पर सख्त कारर्वाई की जाए। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी और सीओ को सतर्क रहने और बालू का अवैध भंडारण करने वालों पर भी कारर्वाई करने के निर्देश दिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static