दिन-रात मेहनत कर तैयार किया था 5 लाख की लागत से दुर्गा पूजा पंडाल, मूसलाधार बारिश ने एक झटके में कर दिया खत्म

Saturday, Sep 27, 2025-10:48 AM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच लाख रुपये की लागत से तैयार भव्य दुर्गा पूजा पंडाल अचानक धराशायी हो गया। वहीं, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मामला जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत देवकुली पंचायत का है। हादसे की वजह मूसलाधार बारिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक हुई मूसलाधार बारिश से करीब 5 लाख रुपये की लागत से तैयार भव्य दुर्गा पूजा पंडाल अचानक धराशायी हो गया। इससे भक्तों में मायूसी छा गई है। इतना ही नहीं इस दौरान 2 बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए जिससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

मामले में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने और पूजा समिति ने पिछले 2 से ढाई महीनों तक दिन-रात मेहनत कर पंडाल का निर्माण करवाया था। यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बन चुका था, अब सब कुछ खत्म हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे जितनी भी मुश्किलें आएं, पंडाल को फिर से खड़ा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि नवरात्र में श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static