रांची में दुर्गा पूजा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, शांति से पर्व मनाने के लिए किए गए विशेष इंतजाम

Sunday, Sep 28, 2025-10:17 AM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती है। इस संदर्भ में रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के डीएसपी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना था। बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, तथा सोशल मीडिया की निगरानी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आईजी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाए रखने की है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरी निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी अनहोनी की संभावना को रोका जा सके। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए दो कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ लगभग 5000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, प्रशासन ने पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठकों का आयोजन किया है, जिनमें उन्हें सुरक्षा गाइडलाइन दी जाएगी।

पूजा पंडालों के पास अस्थायी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे और क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। रांची प्रशासन की यह तैयारी दिखाती है कि इस बार दुर्गा पूजा को एक शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सुरक्षित त्योहार के रूप में मनाया जाना प्राथमिकता है। आईजी मनोज कौशिक ने आम जनता से भी अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और त्योहार को मिल-जुलकर मनाएं ताकि सबका पर्व सुख-शांति और खुशहाली के साथ बीते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static