हर घर तक पहुंच रहा कांग्रेस का ''वोट चोर, गद्दी छोड़'' अभियान, झारखंड के लोगों से मिल रहा समर्थन
Thursday, Oct 09, 2025-12:25 PM (IST)

खूंटी: झारखंड में कांग्रेस पार्टी का 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान तेजी से गांव-गांव और हर घर तक पहुंच रहा है। इस अभियान के तहत खूंटी जिले के डाड़ीगुट्टू गांव और तिरला पंचायत के टोड़ागकेल गांव में भी लोगों ने भागीदारी की।
इस अभियान का उद्देश्य जनता को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक करना और उनके अधिकार की रक्षा करना है। कांग्रेस के झारखंड राज्य प्रभारी राजू ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में बीजेपी देश भर में जनता से उनके मतदान के अधिकार को छीनने की साजिश रच रही है। राजू ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी की मदद से इस षड्यंत्र को विफल किया जा सकता है। इसके लिए पंचायत कमेटी, बीएलए के साथ बैठकें और वोटर लिस्ट की समीक्षा अनिवार्य है। राजू ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी हस्ताक्षर वाली कॉपी देश के राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी। राज्य के कृषि, पशुपालन, एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी की सच्चाई सामने रखकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि सभी वर्गों को संविधान द्वारा एक वोट का समान अधिकार है, जिसे बीजेपी छीनने की कोशिश कर रही है। बिहार में एसआईआर के नाम पर आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों के वोटर सूची से नाम काटना इसका उदाहरण है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में खूंटी में कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के साथ वोट की हेराफेरी हुई थी। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि वोट का अधिकार गरीब-निरीह, दलित-पिछड़े और आदिवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिसे बीजेपी छीनने का प्रयास कर रही है। कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि अब तक देश में सामान या पशु चोरी होती थी, लेकिन बीजेपी के शासन में वोट की चोरी हो रही है, जिसे राहुल गांधी ने प्रमाण सहित उजागर किया है।