झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची में महिला से बलात्कार के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Wednesday, Oct 08, 2025-06:14 PM (IST)

रांची: झारखंड के रांची जिले में 18 वर्षीय एक युवती से बलात्कार के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीड़िता ने तमाड़ थाने में मंगलवार को घटना की सूचना दी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके रिश्ते के भाई ने उसे जानबूझकर फंसाया, जिसके कारण यह घटना हुई। तमाड़ थाने के प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह घटना 30 सितंबर को हुई। उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा, ‘‘उसके रिश्ते के भाई ने उसे मर्दन मोड़ स्थित दशहरा मेले में बुलाया था जहां दो लोग आए और उनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद वे उसे सोना टुंगरी रुगड़ी ले गए जहां दो अन्य लोगों ने उससे बलात्कार किया। वहां से वे उसे बुंडू ले गए जहां तीन अन्य लोगों ने उससे बलात्कार किया।

प्रवीण कुमार मोदी ने बताया कि बुंडू से उसे रांची ले जाया गया तथा वहां एक और व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में वे उसे तमाड़ इलाके के मर्दन मोड़ पर छोड़ गए।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि तमाड़ थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों की पहचान हो गई है और तीन अभी अज्ञात हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच बुधवार को कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static