हजारीबाग पुलिस ने 50 लाख की डकैती कांड का किया उछेदन, 7 आरोपी गिरफ्तार

Friday, Sep 26, 2025-02:42 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 13 सितंबर को हुई 50 लाख रुपये की डकैती का उछ्वेदन हजारीबाग पुलिस ने कर दिया। एसपी हजारीबाग के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने 25 सितंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारी जंगल में छापेमारी कर इस गिरोह के सभी सदस्य गिरफ्तार कर लिए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए गहने, हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 13 सितंबर की रात बामनी गांव में सुमन कुमार मलिक के घर आठ हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला किया और लगभग 50 लाख रुपए के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इस गंभीर घटना के बाद मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 158/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें अधिकारिक और तकनीकी शाखा के कर्मचारी शामिल थे। एसआईटी की छापेमारी में मुख्य आरोपी रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, ड्रग्स तस्करी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में राजेश कुमार यादव, सनी कुमार (उफर् राहुल), विपिन कुमार सिंह, दिनेश कुमार, विपुल कुमार सिंह और सुरेंद्र उरांव शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्टल (7.65 मिमी), 25 चांदी के सिक्के और लूटे गए जेवरात बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है और वे कई जिलों में सक्रिय थे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static