पाकुड़ में दिनदहाड़े बड़ी लूट! हथियारबंद बदमाशों ने CSP संचालक से लूटे 7 लाख; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Friday, Sep 12, 2025-01:40 PM (IST)

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना हुई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी पंचायत के पकलो गांव के पास एसबीआई के सीएसपी संचालक रंजीत भगत को तीन हथियारबंद बदमाशों ने रास्ता रोककर लाखों की रकम और कीमती सामान छीन लिया।
हथियारबंद बदमाशों ने CSP संचालक से लूटे 7 लाख
मिली जानकारी के मुताबिक, रंजीत भगत रोज की तरह सुबह अपने मोटरसाइकिल से सीएसपी केंद्र जा रहे थे, तभी बोका मोड़ के पास दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका रास्ता रोका। बदमाशों ने धमकी देते हुए सात लाख रुपए, उनका लैपटॉप और बाइक लूट ली। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पहले से रंजीत की आवाजाही की रेकी की थी। लूट के बाद आरोपी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की ओर फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी अभियान में बदमाशों की एक बाइक और पीड़ित की बाइक बरामद कर ली है। आरोपी अभी भी जंगलों में छिपे हैं। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से जंगल की घेराबंदी कर शिकंजा कस रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।