हजारीबाग में लूट की साजिश नाकाम, 3 अपराधी हथियार-गोली समेत गिरफ्तार
Thursday, Sep 25, 2025-10:39 AM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, एक अपाचे बाइक, दो मोबाइल फोन और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही रोक दिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि 23 सितंबर की रात गुप्त सूचना मिली थी कि कटकमदाग क्षेत्र में हथियारबंद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने महुडर विष्णुपुरी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्द ही पकड़ लिया। एक अन्य युवक भी इसी दौरान गिरफ्तार किया गया। हालांकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राणा उफर् मनीष कुमार, दीपक कुमार उफर् दीपक गुप्ता और अमन कुमार उफर् पवन सिंह के तौर पर हुई है।
फरार आरोपी का नाम अभिनाश कुमार बताया गया है। पूछताछ में अपराधियों ने खीरगांव पेट्रोल पंप की लूट में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस मिले हैं, जबकि दीपक गुप्ता के कब्जे से 9 एमएम के तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने अपाचे बाइक, एप्पल और ओप्पो मोबाइल फोन तथा 35 हजार रुपये नकद भी कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। अमन कुमार राजरप्पा थाना क्षेत्र के एक मामले का नामजद आरोपी है, जबकि दीपक गुप्ता बरही थाना क्षेत्र के हत्या समेत गंभीर धाराओं में आरोपी है। इस मामले में पुलिस के एक विशेष दल ने छापेमारी की, जिसमें थाना प्रभारी, पुअनि समेत सशस्त्र बल के जवा