झारखंड के देवघर में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी
Tuesday, Sep 16, 2025-02:39 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह के निकट की गईं। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने रायडीह इलाके में छापेमारी की और फर्जी ग्राहक सेवा प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी बनकर घूम रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया। लोगों को कैशबैक या पीएम किसान योजना के तहत लाभ दिलाने का वादा करके आरोपी उनके साथ ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और सात सिम कार्ड जब्त किये गये।