झारखंड में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, नकदी और आभूषण बरामद
Sunday, Sep 14, 2025-05:49 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के धनबाद, बोकारो और पश्चिम बंगाल के पड़ोसी जिलों में सरकारी कर्मचारियों के आवासों में सेंधमारी करने और दिन के समय घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बीते शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि बोकारो और निकटवर्ती धनबाद जिले में सरकारी आवासों में चोरी की कई घटनाओं के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न पुलिस थानों (जहां चोरी हुई थी) की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी। सिंह ने बताया, ‘‘अपनी खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी की मदद से हम धनबाद के जोड़ापोखर इलाके के रहने वाले गिरोह के सरगना राजू अंसारी समेत पांच अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रहे। हमने 3,07,600 रुपये नकद, 97 ग्राम सोना, लगभग एक किलो चांदी की ईंटें और चांदी के कई आभूषण भी बरामद किए हैं।'' उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य चार चोरों में फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी और राहुल कुमार (सभी धनबाद के जोरापोखर क्षेत्र के निवासी) और धनबाद के झरिया निवासी रवि रंगाराव शिंदे शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘राजू अंसारी और फैयाज अंसारी पर बोकारो, धनबाद (झारखंड) और बंगाल के पुरुलिया जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं जबकि आबिद अंसारी पर बोकारो और धनबाद के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।'' छापेमारी दल में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गिरोह के सदस्यों को उस समय पकड़ा जब वे धनबाद में रेलवे के एक आवास में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे बंद सरकारी आवासों में सेंधमारी करते थे और दिन के समय वारदात को अंजाम देते थे। वे दिन के समय अपने कामों में व्यस्त लोगों का फायदा उठाते थे जो बंद क्वार्टर से आने वाली आवाजों पर ध्यान नहीं दे पाते थे। रात के समय हल्की सी आवाज से आस-पास के आवास में रहने वाले लोग जाग जाते थे। '' पुलिस ने झारखंड के बोकारो और धनबाद जिलों तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और पश्चिम बर्दवान जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में हुई चोरी की कई वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।